जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेषभर में मंत्रालिक कर्मचारियों की हड़ताल से पिछले सोलह दिन से सरकारी कामकाज ठप्प पड़ा है। प्रदेष के लोग कर्मचारियों की हडताल से छोटे से छोटे काम भी नहीं होने से बहुत ज्यादा परेषान है। आष्चर्य है कि राजस्थान की सरकार पिछले सोलह दिन से कर्मचारियों की आवाज सुनने की बजाय बहरी होकर प्रदेष में सरकारी कामकाज ठप्प होने से लोगों को हो रही परेषानी से अंजान बनी हुई है।
लगातार मंत्रालिक कर्मचारी सामूहिक हडताल पर हैं और सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम उठाकर कर्मचारियों से वार्ता नहीं की जा रही है। खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेष में सात लाख से ज्यादा कर्मचारी भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से दुखी हैं क्योंकि भारत में केन्द्र सहित लगभग सभी राज्यों में सातवा वेतन आयोग लागू कर दिया गया है परन्तु राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां पर सरकार प्रदेष के कर्मचारियों को उनका कानूनी हक सातवां वेतनमान लागू नहीं कर रही है जिससे कर्मचारियों के परिवाजनों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। राजस्थान के कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं और उनकी आवाज को कुचलने का भाजपा सरकार जो प्रयास कर रही है उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।
खाचरियावास ने कहा कि यदि पूरे प्रदेष में मंत्रालिक कर्मचारियों की सभी मांगे मंजूर करके सातवा वेतनमान प्रदेष में लागू नही किया तो प्रदेष के कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन करेगी। इस संदर्भ में कांग्रेस के प्रभारी अविनाष पाण्डे और प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के साथ प्रदेष के सभी कर्मचारी संगठनों की मीटिंग भी हो चुकी है। खाचरियावास ने राजस्थान की सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही कर्मचारियों की मांगे मंजूर नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।