-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, कांग्रेस मुक्त भारत की भाषा हमारी नहीं
नागपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को कांग्रेस मुक्त करने के बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत ने बड़ा बयान दिया है। भागवत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत आरएसएस की भाषा नहीं है। आरएसएस ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करता है और ना ही इससे इत्तेफाक है।
भागवत ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत एक राजनीतिक जुमला है। इससे आरएसएस को कोई मतलब नहीं है। हम किसी को अलग करने की सोच नहीं सकते और हम तो जोड़ने की बात करते हैं। भागवत ने कहा कि नकारात्मक सोच वाले सिर्फ बंटवारे और विवाद की बात करते हैं। हम सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।