Jal Jeevan Mission, 11 crore 86 lakh approved, Bansur,Colonel Rajyavardhan
  • कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया भिजवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार – कर्नल राज्यवर्धन।
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यूरिया में कांग्रेस सरकार द्वारा भ्रष्टाचार व लापरवाही के चलते किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए रविवार को रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से बात की और परिस्थितियों से अवगत करवाया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए किसानों के लिए सोमवार को कनपुरा रेलवे स्टेशन पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया भिजवाया। इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है।

कर्नल राज्यवर्धन ने बताया 2600 मीट्रिक टन यूरिया में से 1400 मीट्रिक टन यूरिया सिर्फ जयपुर ग्रामीण और विराटनगर क्षेत्र के लिए है। आज विराटनगर क्षेत्र में यूरिया के 2 ट्रक लगभग 1520 कट्टे पहुंचने पर किसानों के चहरे खुशी से खिल उठे। जल्द ही किसानों को ओर यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत जारी है।

कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान सरकार भ्रष्ट और निकम्मी है, जो सरकार अन्नदाता के पेट पर लात मार सकती है, उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। इनका काम सिर्फ अर्नगल आरोप लगाकर केन्द्र सरकार को बदनाम करना है। केंद्र सरकार किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया भेजती है, राज्य सरकार पर सिर्फ उसे बांटने की जिम्मेदारी है लेकिन राजस्थान सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। राजस्थान के मंत्री के जन्मदिन पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया का एक पूरा रैक डायवर्ट कर दिया गया जिससे हजारों किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा।  शीघ्र यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर ग्रामीण के किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY