जयपुर. सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को स्वंय की सेहत की चिंता करनी चाहिए, ना कि भाजपा और किसानों की । पायलट को आज किसानो एंव प्रदेश की फिटनेस याद आ रही है जबकि कांग्रेस राज मे प्रदेश अनफिट होगया था, जिसका परिणाम 21सीटो पर ही कांग्रेस को सिमटना पडा था ।
युनूस खान ने कहा कि आज प्रदेश मे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व मे हर क्षेत्र मे फिटनेस की बयार बह रही है ।ऐतिहासिक निर्णयों से प्रदेश फिट और हिट हो चला है।भाजपा सरकार किसान के लिये मृदा स्वास्थ्य कार्ड से लेकर समर्थन मुल्य मे कांग्रेस से आगे है ।भूमि माफी से लेकर किसान के घर फसल आने तक सरकार किसानो की मदद कर रही है । बांसवाड़ा मे एक ही दिन मे 2लाख किसानों को 450करोड का ऋण माफ किया गया कांग्रेस के समय किसानो को मिलने वाली दुर्घटना क्लेम की राशि मात्र 50हजार रूपये थी , जो अब भाजपा राज मे 10लाख रूपये की दुर्घटना क्लेम राशि है ।प्रदेश मे किसान ऋण माफी योजना मे करीबन 30लाख किसानो को 8000करोड का ऋण माफ किया जायेगा
युनूस खान ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश के किसानो की चिंता होती तो अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए कि किसानों के लिए उन्होंने क्या किया ?जनता जानती है कि कांग्रेस राज मे कामकाज नील बटा नील रहा और पायलट जब केंद्र मे मंत्री रहे तब किसानों को यूरिया डीऐपी खाद के लिए लाईन मे लगना पडता था ,जो अब भाजपा राज मे यूरिया सही दाम पर उपलब्ध है । भाजपा सरकार सकारात्मक रूप से प्रदेश को आगे बढाने का काम कर रही है ।
मंत्री युनूस खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सामाजिक, आर्थिक एंव शारीरीक रूप से फीट कर रहे है, कांग्रेस केन्द्र एंंव राज्य सरकार की उपलब्धियों पर बौखला रही है