जयपुर, भरतपुर, अजमेर, टोंक, दौसा की 98 सीटों पर भाजपा दावेदारों की रायशुमारी में बोले केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर
जयपुर। प्रदेश भाजपा ने प्रत्याशियों के चयन की रायशुमारी का दूसरा चरण आज से जयपुर में आमेर स्थित के.के.रॉयलडे होटल में शुरू हुआ। तीन दिन तक चलने वाले रायशुमारी कार्यक्रम में जयपुर, भरतपुर संभाग के अलावा अजमेर, टोंक, दौसा से बुलाए गए अपेक्षित पदाधिकारियों से सीएम वसुंधरा राजे और कोर कमेटी के सदस्यों ने रायशुमारी की। जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों के बारे में राय जानी। रायशुमारी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी का चिह्न कमल ही हमारा प्रत्याशी है, चाहे प्रत्याशी के रूप में टिकट किसी को भी मिले। कार्यकर्ता और जनता की ताकत से हम आगे बढ़ रहे है और इसी के चलते भाजपा फिर से सत्ता में आएगी। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि आप लोग सर्वे पर ध्यान मत दो, अपने मन में एक भाव पक्का करो कि ”भाजपा फिर सेÓÓ। जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के दिलों से कांग्रेस उतर चुकी है और कांग्रेस का आकर्षण एकदम खत्म हो गया है यह वही कांग्रेस है जिसने गरीबी को नहीं गरीब को ही हटाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में माहौल चल रहा है कांग्रेस घुसपैठियों का साथ दे रही है और देश को बाँटने वाली ताकतों के पक्ष में कांग्रेस खड़ी हुई है। इसी कांग्रेस ने बोलने की आजादी (आपातकाल के समय में) को खत्म करने का काम किया था। कांग्रेस अब दो तरह की हो गई है, कांग्रेस जो महात्मा गाँधी के समय पर थी वो सत्य के सहारे पर चलती थी और राहुल गाँधी की कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ पर ही चल रही है। राफेल का जिक्र करते हुए जावड़ेकर जी ने कहा कि इस सौदे का केवल दो लोग विरोध कर रहे है, जिसमें एक पाकिस्तान है तो दूसरी कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जो देश से पैसा लेकर भागे है उन्हें मोदी सरकार ही वापस लाएगी। मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया है। अगर मोदी सरकार ने किसी का कर्ज माफ किया है तो वो सिर्फ किसानों का कर्ज माफ किया है।
-भाजपा को सश्रा में आने से कोई नहीं रोक सकता: वी. सतीश
भाजपा की इस रायशुमारी में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़े तो पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए विधानसभा लेवल पर कॉल सेन्टर की शुरूआत की जायेगी, जिसका कायज़्कताज़् उपयोग कर सकेंगे।
-प्रचण्ड बहुमत के साथ फिर से हम सरकार बनायेंगे: मदनलाल सैनी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे हमारा सिर झुक जाए। उन्होंने कहा कि प्रचण्ड बहुमत के साथ फिर से हम सरकार बनाएंगे। केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं को आमजन पसंद कर रहा है और जनता की ओर से भाजपा को भरपूर प्यार मिल रहा है।
-तीन दिन चलेगा फीडबैक
रायशुमारी तीन दिन तक चलेगी। सीएम वसुंधरा राजे, कोर कमेटी सदस्य अलग-अलग समूह में दावेदारों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रमुख, प्रधानों व बोर्ड अध्यक्षों से उनकी राय जानी। शनिवार को भरतपुर संभाग तो रविवार को जयपुर व दूसरे जिलों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया। हर सीट से बड़ी संख्या में दावेदार समर्थकों के साथ आए और जोरदार तरीके से दावेदारी पेश की। जयपुर की सीटों पर सर्वाधिक दावेदारी आई है। मौजूदा विधायकों के अलावा हर सीट पर एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने दावेदारी करते हुए अपने जीत के समीकरण भी बताए। साथ ही कोर कमेटी सदस्यों को पार्टी में किए गए कार्यों के लंबे-चौड़े बायोडाटा भी थमाए। गौरतलब है कि रणकपुर में आयोजित पहले चरण में करीब साठ सीटों पर फीडबैक लिया गया।