BJP's cabinet minister gets tough, Congress lags behind

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो जरूर दिया, लेकिन कभी लोगों की गरीबी हटाने की कोशिश नहीं की। इन साठ सालों में कांग्रेस नेताओं ने अपनी गरीबी जरूर दूर कर ली। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने पीएम नरेन्द्र मोदी के जयपुर दौरे के दो लाख लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को नाटक करार देते हुए विरोध जताया था।

पायलट के इस बयान को लेकर परनामी ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी के इस प्रयास का कांग्रेस को स्वागत करना चाहिए कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करके फीडबैक ले रहे हैं। पायलट का बयान प्रदेश के लाखों लाभार्थियों का अपमान करने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक कभी भी आम आदमी व गरीब वर्ग की सुध नहीं ली। वे साठ साल के राज में सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देते रहे, लेकिन गरीबी दूर नहीं कर सके, बल्कि इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अपनी गरीबी दूर जरूर कर ली।

उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले करीब दो लाख लोग एक ही स्थान पर एकत्रित हो रहे हैं। यह भी कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है। हमारी सरकारें लोगों को योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवनस्तर उपर उठा रही हैं तो यह भी उन्हें सहन नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY