-नई बिल्डिंग में कैफेटेरिया, जिम, लाइब्रेरी होंगे
जयपुर. राजधानी जयपुर में राजस्थान कांग्रेस का नया प्रदेश मुख्यालय बनेगा। मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नए सिटी पार्क के सामने पीसीसी की बिल्डिंग बनेगी। कांग्रेस मुख्यालय बनाने के लिए 6000 वर्ग गज जमीन अलॉट हो चुकी है। जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इसका शिलान्यास करवाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने पहले 23 अगस्त को शिलान्यास का कार्यक्रम प्लान किया था, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से समय नहीं मिलने के कारण इसे टाल दिया गया। अब नए सिरे से कार्यक्रम बनाकर राहुल और खरगे को बुलाने की तैयारी है। जयपुर में राहुल-खरगे की रैली करवाने की पार्टी प्लानिंग कर रही है ताकि चुनाव अभियान की शुरुआत के साथ ही नए पार्टी मुख्यालय का शिलान्यास भी हो जाए। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही शिलान्यास करवाया जा सकता है। नया कांग्रेस मुख्यालय भवन मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा। करीब 80 करोड़ की लागत से यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी। इसमें हर मंजिल पर छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल और एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनेगा। नए मुख्यालय में कैफेटेरिया, जिम, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी। मुख्यालय में अलग से पार्किंग होगी। मशहूर आर्किटेक्ट से इसका डिजाइन तैयार करवाया गया है। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के नए मुख्यालय के प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहे हैं। कांग्रेस के नए मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष से लेकर पदाधिकारियों के अलग-अलग चैंबर बनेंगे। कांग्रेस के साथ ही यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल के मुख्यालय भी इसी नए भवन में होंगे। कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ, विभागों के दफ्तर एक जगह इसी मुख्यालय में होंगे। नए मुख्यालय में कांग्रेस के इतिहास से जुड़ा मिनी म्यूजियम भी बनेगा। कांग्रेस का मौजूदा प्रदेश मुख्यालय छोटा है और चांदपोल के पास भीड़भाड़ वाली जगह पर है। बनी पार्क में सेवा दल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के दफ्तर सरकारी बंगले में चल रहे थे, उसे सरेंडर करके अस्पताल रोड पर नया बंगला ले लिया है। इसे वॉर रूम कम न्यू पीसीसी ऑफिस का नाम दिया गया है। अब कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के लिए भी पीसीसी के मौजूदा मुख्यालय में ही एक-एक कमरा दिया गया है। कांग्रेस ने राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कांग्रेस की प्रॉपर्टीज, जमीनों और दफ्तरों को स्ट्रीम लाइन करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। धारीवाल कमेटी ने हर जिले में कांग्रेस की जमीनों, दफ्तरों की मौजूदा हालत का ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार की थी। जिन जिलों में कांग्रेस के दफ्तर किराए के भवनों में चलते हैं, वहां भी कांग्रेस खुद की जमीन लेकर नए ऑफिस बनाएगी। धारीवाल कमेटी ने इसके लिए जमीनें भी फाइनल की हैं। राजधानी से लेकर जिलों तक में खुद के दफ्तर बनाने के लिए जमीनें अलॉट की गई हैं। जिन जिलों में कांग्रेस के ऑफिस किराए के भवनों में चल रहे हैं, वहां अब कांग्रेस खुद के ऑफिस बनाएगी। कांग्रेस के नए बनने वाले सभी भवन एआईसीसी के ट्रस्ट के अधीन आएंगे। धारीवाल कमेटी ने प्रदेश भर के कांग्रेस दफ्तरों को ट्रस्ट के अधीन करने के लिए ही एक्सरसाइज की थी।

LEAVE A REPLY