जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक ने बेरोजगारों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले 8 दिनों से कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी गांधीनगर में धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में शिथिलता दी जाए। लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट ने बेरोजगारों को और ज्यादा परेशान कर दिया है। उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया गया। तो हम सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी आशीष ने बताया कि 8 दिन का वक्त बीत गया है। सर्दी, गर्मी, बारिश हर मौसम में हम सड़क पर धरना दे रहे हैं। लेकिन हमारी मांग पर अब तक सुनवाई नहीं हुई है। जो राजस्थान की हजारों युवाओं के साथ अन्याय है। हमारी मांगों को लेकर अधिकारी विधायक और मंत्री सिर्फ मुख्यमंत्री के फैसले का हवाला दे रहे हैं। वहीं राजस्थान में अब मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं ने हमारे भविष्य को अधरझूल में ला दिया है। ऐसे में हमारी सरकार से यही मांग है कि जल्द से जल्द शिथिलता देकर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम मजबूरन सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
बेरोजगारों की प्रमुख 3 मांग कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में रिक्त रहे पदों पर 40% की बाध्यता में शिथिलता देकर जल्द एक और सूची जारी की जाए, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूलजारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, ओबीसी-ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वजह से किसी भी अभ्यर्थी को कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती से बाहर नहीं किया जाए. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे। लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई है।

LEAVE A REPLY