जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने काँग्रेस के द्वारा राजस्थान में उपवास करने को उपहास करार दिया है। दलितों का शोषण काँग्रेस राज में हुआ, कर्नाटक में 358 दलितों की हत्या एवं दलित उत्पीड़न पर काँग्रेस ने क्यों नहीं उपवास किया ? जनता समझ चुकी है कि उपवास के पश्चात् काजू-पिस्ता नाश्ते की प्लेटे काँग्रेसी नेताओं की टेबलों की शोभा बढ़ा रही थी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि काँग्रेस का दोगला चरित्र इस बात से सिद्ध हो रहा है कि 2 अप्रैल को राहुल गाँधी ने आन्दोलनकारियों को सलाम कहा और अब उपवास की राजनीति कर रहे है। काँग्रेसियों ने दलित एवं गरीबों का कभी भी भला नहीं किया, हमेशा गरीबी हटाओं के नाम पर वोट मांगते रहे। काँग्रेस ने सदैव जातिवाद को भड़काया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी के समय दिल्ली में सिक्खों का नरसंहार हुआ उस समय काँग्रेस ने क्यों नहीं उपवास किया ? भाजपा सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर चलते हुए सभी वर्गों एवं जातियों को साथ में लेकर चलने का काम करती है और काँग्रेस वैमनस्यता फैलाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गाँव, गरीब एवं किसानों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें देश भर में चल रही है। इस सम्बन्ध में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की जयन्ती से प्रारम्भ होकर के 5 मई, 2018 तक केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान का कार्यक्रम चलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY