Election Commission

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि चुनाव आयोग को गुजरात में बिना किसी भय के स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने चाहिए। आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करुंगा कि वे बिना किसी डर के निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित कराए।’’ गुजरात में दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को मतदान होना है।

कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले करने और उनकी हत्या करने के संबंध में एक सवाल पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूण है कि उग्रवादी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा भी उनकी हत्या की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में ऐसा हो रहा है। केरल और राजस्थान में यह हो रहा है। इसलिए देशभर का माहौल बहुत खराब है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी निंदा करता हूं।’’ आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के श्री श्री रविशंकर द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की घोषणा पर आजाद ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्हें किसने अधिकृत किया है। कई स्वयंभू लोग और नेता हैं जो अशांत माहौल का फायदा उठाना चाह रहे हैं।’’ जब उनसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताने के नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों, यहां तक कि भाजपा और संघ का इस मामले पर अपना रुख है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरा और मेरी पार्टी का सवाल है, पीओके जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और यह जम्मू कश्मीर का हिस्सा रहना चाहिए। कश्मीर भारत का हिस्सा है।’’

LEAVE A REPLY