Congress used Gandhiji for power, we have fulfilled his dream: BJP

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने विदेशों में अपनी सम्पत्तियों का खुलासा न करने के लिए काँग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर प्रहार करते हुए कहा कि काँग्रेस के नेता विदेश सम्पत्ति छिपाने में एक्सपर्ट है। इनकम टैक्स विभाग ने विदेशी सम्पति का खुलासा न करने को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंपोजिशन आॅफ टैक्स एक्ट, 2015 के तहत चैन्नई की स्पेशल कोर्ट में 4 चार्जशीट दाखिल की है।

किरण माहेश्वरी ने काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान का नवाज शरीफ प्रकरण काँग्रेस में भी आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विदेशों में अपनी सम्पत्ति का खुलासा न करने को लेकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार देते हुए ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी, ऐसे ही काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और काँग्रेस की यूपीए सरकार में गृह मंत्री और वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे पी. चिदंबरम ने विदेशों में अपनी सम्पत्तियों का खुलासा न करके इंपोजिशन आॅफ टैक्स एक्ट, 2015 का उल्लंघन कर काँग्रेस पार्टी के लिए भी नवाज शरीफ मोमेंट लाने का काम किया है।
काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से सवाल करते हुए किरण माहेश्वरी ने कहा कि क्या नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में खुद जेल से बेल पर चल रहे राहुल गाँधी पी. चिदंबरम पर अपनी सम्पत्ति का खुलासा न करने को लेकर एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे या वे इस मामले पर कोई टिप्पणी देंगे ?

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पी. चिदंबरम एवं उनके परिवार की कई परिसम्पत्तियाँ यूनाईटेड किंग्डम और संयुक्त राज्य अमेरिका में है जिसका खुलासा न तो उन्होंने इनकम टैक्स रिकॉर्ड में किया और नही अपने किसी एफिडेविट में। किरण माहेश्वरी ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा चैन्नई में स्पेशल कोर्ट के समक्ष दायर चार्जशीटों के मुताबिक, चिदंबरम के परिवार के इन सदस्यों की युनाइटेड किंगडम के कैंम्ब्रिज में 5.37 करोड़ रूपए और इसी देश में 80 लाख की एक और सम्पत्ति है। साथ ही अमेरिका में भी 3.28 करोड़ रूपए की अचल सम्पत्ति है। उन्होंने कहा कि कई मीडिया सूत्रों द्वारा आ रही खबरों से यह भी पता चलता है कि चिदंबरम एवं उनके परिवार के पास लगभग 21 फोरेन एकाउन्ट्स है और लगभग 14 देशों में उनकी सम्पत्तियाँ है।

LEAVE A REPLY