Congress leader, Pratap Singh Khatriyavas's, nephew, Dushyantraj Singh, rebuts, APEX, fight, president, rajasthan university
Congress leader, Pratap Singh Khatriyavas's, nephew, Dushyantraj Singh, rebuts, APEX, fight, president, rajasthan university

जयपुर। राजस्थान विष्वविद्यालय अपेक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं एमबीए काॅलेज के पूर्व अध्यक्ष-दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि राजस्थान विष्वविद्यालय की खोई हुई स्टूडेन्ट पावर को एक बार फिर से स्थापित करने के लिये वो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि एनएसयूआई ने ऐसे लोगों को चुनाव मैदान में उतार दिया, जो छः माह पूर्व ही छात्रों के बीच में आये हैं, ऐसे लोग छात्रों का भला नहीं कर सकते। राजनैतिक दलों से जुड़े हुये छात्र संगठनों की कार्य प्रणाली से छात्र वर्ग दुखी और परेषान है क्योंकि छात्र राजनीति में राजनैतिक दलों से जुडे हुये छात्र संगठन मनमानी और तानाषाही कर रहे हैं। एनएसयूआई में जिस तरह से टिकट दिये गये, वो पूरी तरह से गलत तरीका है।

आने वाले समय में राजस्थान की सरकार के विरूद्ध बड़ा जन-आंदोलन करके प्रदेष के सभी छात्रों को रोजगार का अधिकार, बेरोजगारी भत्ता, राजस्थान विष्वविद्यालय के छात्रों को मुफ्त षिक्षा की मांग को लेकर पूरे राजस्थान में छात्र आंदोलन किया जायेगा। दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत ने कहा कि राजस्थान विष्वविद्यालय में छात्रों को एडमिषन तक नहीं मिलता है। ऐसे में विष्वविद्यालय में वर्तमान सीटों को दुगुना करने तथा छात्रों को प्रवेष प्रक्रिया में आने वाली परेषानियों को समाप्त करने के लिये विषेष कार्य योजना बनाई जायेगी। दुष्यन्तराज सिंह कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के भांजे है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान विष्वविद्यालय की छात्राओं के लिये छात्र संघर्ष के जरिये राज्य सरकार से विषेष सुविधाआंे के लिये काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वो यदि छात्र संघ के अध्यक्ष बने तो सरकार और समाज के बीच में छात्र आंदोलन एक बार फिर बैलेन्स का काम करेगा। छात्र राजनीति को एक नये आयाम तक पहुंचाने के लिये वो संघर्ष करेगें।  दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत ने कहा कि उन्होंने पोद्दार मैनेजमेंट काॅलेज से एमबीए किया है और राजस्थान विष्वविद्यालय के छात्रों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है।

दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत ने कहा कि आज का छात्र बेरोजगारी से बहुत ज्यादा परेषान है। कोई भी सरकार आये, रोजगार का वादा करती है लेकिन रोजगार नहीं मिलता। भाजपा सरकार ने 15 लाख लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन वो बिल्कुल झूठा निकला। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान विष्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बनें तो जैसे एमबीए काॅलेज में प्लेसमेंट के लिये सभी कंपिनयां आती हैं वैसे राजस्थान विष्वविद्यालय के सभी छात्रों के प्लेसमेंट के लिये सभी काॅलेजों में अलग-अलग कंपनियों को बुलाकर छात्रों के लिये रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। ऐसा काम वो एमबीए काॅलेज में अध्यक्ष रहते हुये कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY