Congress leader Sameemi Lodha's statement, buying from India, Sri Lanka is selling 52 rupees liter petrol
Congress leader Sameemi Lodha's statement, buying from India, Sri Lanka is selling 52 rupees liter petrol

सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लोढा ने कहा कि दुनिया में क्रुड आॅयल का भाव आज आधा हैं,

Congress leader Sameemi Lodha’s statement, buying from India, Sri Lanka is selling 52 rupees liter petrol

लेकिन केन्द्र सरकार यूपीए राज से ज्यादा रेट पर पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है। श्रीलंका भारत से पेट्रोल खरीदता है और उसे अपने देश में 52 रुपए प्रति लीटर बेच रहा हैं। केन्द्र की मोदी सरकार ने एक्साईज एवं वेट लगाकर लोगों के जेबों पर डाका डाल रखा है। आज पेट्रोल अस्सी रुपए पहुंच गया है।

लोढा ने कहा कि भाजपा के लोग बताये कि उनकी सरकार ने कौनसा अच्छा काम किया हैं। कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलकर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। देश और देशवासियों के लिए मोदी सरकार ने एक भी ऐसी योजना लॉंच नहीं की है, जो वो गिना सके। भाजपा के ही नेता यशवंत सिन्हा, पूर्व विनिवेश मंत्री अरूण शौरी अपने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का खुला विरोध कर रहे हैं। क्योंकि वे यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी देश को गलत दिशा में ले जा रहे है। मोदी सरकार या तो पाकिस्तान के विरूद्ध बात करते हैं और दूसरी तरह अड़ानी को व्यवसाय के लिए रिजर्व बैंक से 4 हजार करोड़ का लोन दिलवाते हैं। लोढ़ा ने कहां कि कांग्रेस जनों को मोदी और वसुन्धरा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम लोगों के बीच लेकर जाना होगा, तभी हम कामयाब होंगें।

संयम लोढा ने यह भी कहा कि सिरोही के शहीद रमेश चौधरी को अब तक शहीद पैकेज क्यों नहीं दिया। 2016 में ही राजसमंद के नीम्बसिंह रावत उरी घटना में शहीद हुए थे, उनको राजस्थान सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए नकद दिए गए और विद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया गया, लेकिन रमेश चौधरी के परिजनों को न तो अभी तक 20 लाख रुपए दिये गये हैं और न ही उनके नाम विद्यालय का नामकरण किया गया है। सरकार सिरोही की जनता को बताए कि राजसमंद के शहीद और सिरोही के शहीद में फर्क क्यों किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY