जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों को लुभावने के लिए कई अहम घोषणाएं की गई है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी में कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करते हुए इसमें चार सौ से अधिक वादे जनता से किए हैं, जो सरकार बनने के बाद पूरे किए जाएंगे। सरकारी दस्तावेज तीसन दिन में मुहैया करवाने की घोषणा की गई है, साथ ही कांग्रेस सरकार बनते ही दस दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र का नाम दिया है।
दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर किसानों की खुशहाली पर ध्यान दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार मिले, इस पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही महिलाओं को जिंदगी भर मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। पायलट ने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि हमारा कमिटमेंट है। इसे हर हाल में लागू करेगी। डिग्री कोर्स रोजगार परक बनाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान छात्रों का खर्चा सरकार वहन करेगी। किसानों को कम दरों पर लोन मिलेगा और दस दिन में कर्जा माफ करेंगे। बुजुर्ग किसानों को पेंशन देंगे। जनता के मांगे जाने पर तीस दिन के भीतर सरकारी दस्तावेज मुहैया करवाए जाने के प्रावधान करेंगे।
मजदूरों की बेहतरी के लिए बोर्ड बनेगा। हर जिले में महिलाओं के लिए अलग से आरटीआई कॉलेज खुलेंगे। बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपए मासिक भत्ता देने, राइट टू हेल्थ कानून बनाएंगे। कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखा जाएगा। पायलट और अशोक गहलोत ने उद्योगों, शिक्षा, चिकित्सा, कर्मचारी व पत्रकार कल्याण के लिए कई घोषणा की। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लाने और डिजीटल मीडिया के पत्रकारों अधिस्वीकरण किया जाएगा। विज्ञापन नीति की समीक्षा करके नियमों का सरलीकरण किया जाएगा।