beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

– कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित ’वाॅर रूम’ पर होगी मुलाकात
जयपुर। राज्य के कांग्रेस विधायक दल की कल प्रातः 11 बजे नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होगी। कांग्रेस पार्टी के ’वाॅर रूम’ 15 गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर यह बैठक आहूत की गई है।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्य प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत समेत कांग्रेस विधायक दल के सदस्य भाग लेंगे। बैठक में निर्दलीय विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। इस 4 मई को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से मिलने का सुझाव दिया था। डूडी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को कहा था कि राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की व्यूहरचना निर्माण प्रक्रिया में कांग्रेस विधायकों के सुझाव भी महत्वपूर्ण रहेंगे। डूडी का कहना था कि ये सभी विधायक वर्ष 2013 में विपरीत चुनावी माहौल में जीत कर आये हैं और अपने जिलों में पैठ रखते हैं तथा भाजपा सरकार के खिलाफ निरतंर मुखर हैं। डूडी के सुझाव के इसी परिप्रेक्ष्य में 16 मई को नई दिल्ली में कांग्रेस विधायकों की यह बैठक रखी गई है। बैठक में भाग लेने के लिए अधिकांष कांग्रेस विधायक आज अपरान्ह तक दिल्ली पहुंच गये।

LEAVE A REPLY