Congress, resorted, emotions, slogans, Satish Poonia, bjp rajasthan
Congress, resorted, emotions, slogans, Satish Poonia, bjp rajasthan

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. सतीश पूनियां ने काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भरी सभा में पायलट ने सरकार बनाने का संकल्प तो ले लिया, लेकिन इसमें सेवा का भाव कहीं नजर नहीं आया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि विसर्जन पर भी पायलट ने कहा कि भाजपा इसका राजनैतिक लाभ लेना चाहती है। पूनियां ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अटल जी का विराट व्यक्तित्व था और वे दल से ऊपर थे, यह हमारे लिए श्रद्धा का विषय है और हम सभी बुजुर्गों की अस्थियों को नदी में प्रवाहित करते है। राजनीति के पितृ पुरूष पर पायलट का यह बयान जायज नहीं।

पायलट द्वारा महिला अत्याचारों के आरोपों का जवाब देते हुए पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि काँग्रेस के शासन काल में तंदूर काण्ड से लेकर कई किस्से-कहानियाँ दर्ज है। वर्ष 2008 से 2013 के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार में अपराधों की संख्या में 92 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई थी, जबकि भाजपा शासन वाली सरकार में नेशनल क्राईम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक अपराधों की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी आई है और यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री ने समय-समय पर दी है।

भाजपा के कुकर्मों का सूद समेत बदला लेने वाले पायलट के बयान पर पूनियां ने कहा कि बदला क्यूँ लेंगे और कैसे लेंगे? यह नहीं बताया तथा यह दम्भ लोकतंत्र में न्यायोचित नहीं है। पूनियां ने कहा कि राहुल गाँधी के जयपुर दौरे के दौरान छोटे से ग्राउण्ड में भीड़ देख कार्यकर्ता खुश हुए, इस पर उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान व अमरूदों के बाग जैसे स्थानों की संख्या एवं साईज में काफी अन्तर है।

पूनियां ने कहा कि कांग्रेस अशोक गहलोत, सी.पी. जोशी व पायलट के नेतृत्व के बारे में असमंजस में है और राजस्थान में नेतृत्वविहीन होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व मेें चुनाव लड़ेंगी, यह उनकी बात से स्पष्ट हो गया है। जबकि हम राजस्थान में श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है यह पहले से तय है।
पूनियां ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने इमोशन्स एवं स्लोगन का सहारा लिया है, इसका इतिहास गवाह है। काँग्रेस पार्टी ने गरीबी हटाओ के नारे से लेकर स्वर्गीय इन्दिरा जी की हत्या तक जनता के इमोशन्स के साथ खिलवाड़ किया है। काँग्रेस सरकार में आदिवासी क्षेत्र (बाँसवाड़ा-डूँगरपुर) हर सुख-सुविधाओं के लिए तरसता था, जिसे हमारी भाजपा सरकार ने पूरा किया है। आदिवासी केरोसीन के लिए तरसता था, आज हमारी सरकार ने उनके लिए उज्जवला योजना लाकर गैस सिलेण्डर वितरित किये, घरों में रोशनी दी, 600 करोड़ की सड़कों का निर्माण कर आदिवासियों की दशा व दिशा बदलने का काम भाजपा ने किया।

सचिन पायलट द्वारा दिये गये बयान हमारे मन्दिर जाने से भाजपा को क्यों कष्ट होता है? इस बयान का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कहा कि भाजपा को काँग्रेस के नेताओं के मन्दिर जाने से कष्ट नहीं, आश्चर्य होता है। जो पहले कभी मन्दिर नहीं गये, उनकी मन्दिर जाने की अब क्या नीयत है इस पर सन्देह होता है।

LEAVE A REPLY