jaipur. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज जयपुर में पंजाब में चल रहे घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेतृत्व को अगर देश सम्भला दिया जाए तो गरीब तबके के लिए ना तो कोई नीति होगी और ना ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई नेतृत्व होगा। देश और प्रदेश का विकास तब ही संभव है जब मन में सेवा और समर्पण का भाव हो, लेकिन कांग्रेस में देश हित से अधिक महत्व व्यक्तिगत हित को दिया जाता है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस में मूंछ की लड़ाई के चलते सत्ता का संघर्ष गहरा गया है। और इसी के चलते कुर्सी बचाने के चक्कर में पंचायत चुनाव किश्तों में करवाए जा रहें है जिससे विकास कार्य ठप हो गए है। कांग्रेस शासन ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है, किसानों को ऋण माफी का इंतजार है, समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बच्चे और महिलाएं असुरक्षित है, सड़कों पर गुण्डाराज है और नागरिकों का प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है।