Homecoming campaign

मुंबई. उतरप्रदेश और बिहार लोकसभा उपचुनावों के परिणामों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात दिखाता है कि कांग्रेस नेतृत्व विपक्षी दलों का बड़ा गठबंधन बनाने के लिए गंभीर है। यह बात आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( राकांपा) ने कही।

2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सहित तीनों लोकसभा सीटों पर मिली हार उसके लिए बड़ा झटका है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने विभिन्न दलों के नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है और इस कार्य की शुरुआत उन्होंने पवार साहब के साथ मुलाकात सेकी है। कांग्रेस अध्यक्ष दूसरे दलों के अध्यक्षों से मिल रहे हैं जो उनसे वरिष्ठ हैं।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘ कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसके बावजूद राहुल गांधी ने अन्य दलों के नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है। यह दिखाता है कि वे( कांग्रेस) बड़ा गठबंधन बनाने को लेकर गंभीर हैं।’’

LEAVE A REPLY