जयपुर। पद्मावती फिल्म विवाद में राजस्थान कांग्रेस भी कूद गई है। पदमावती से पदमावत हुई इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कांग्रेस ने की है, साथ ही फिल्म रिलीज पर आंदोलन की चेतावनी दी है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय इतिहास से छेड़छाड़ करके, व्यापार करने के उद्देष्य से बनाई गई पदमावती फिल्म का नाम बदलकर ‘पदमावत’ करके फिल्म को प्रसारित करने की कोशिश कामयाब नहीं होने दी जायेगी। खाचरियावास ने कहा कि महारानी पदमावती का इतिहास भारतीय नारी के शौर्य, वीरता और बलिदान का प्रतीक है, जिससे पूरी दुनिया में भारतीय नारी के चरित्र को बड़े सम्मान से देखा जाता है। ऐसे में केन्द्र सरकार से बात करके राज्य की भाजपा सरकार को यह निश्चित करना चाहिए कि पूरे देश में हमारे इतिहास को बदनाम करने वाली पदमावत फिल्म कहीं भी रिलीज नहीं हो।

खाचरियावास ने कहा कि पदमावत फिल्म को राजस्थान सहित पूरे देश में कहीं भी प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। यह देश व प्रदेश के लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है। सेंसर बोर्ड द्वारा बनाई गई रिव्यू कमेटी ने भी पदमावत फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की सिफारिष की है, इसके बावजूद यदि सेंसर बोर्ड फिल्म पदमावत को प्रसारित करने की अनुमति देता है तो केन्द्र की भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि देश में कहीं भी इस फिल्म को प्रसारित नहीं होने दे। यदि पदमावत फिल्म पूरे देष में कहीं भी प्रसारित की गई तो उसे प्रसारित नहीं होने दिया जायेगा। यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है, यदि ऐसे में कहीं भी कोई भी टकराव होता है तो उसके लिये केन्द्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

LEAVE A REPLY