नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के संबंध में सोमवार को कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है। बयान में कहा है कि पहले पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से तीन साल के कामकाज का हिसाब-किताब दे, उसके बाद राष्ट्र को संबोधन देंवे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने सोमवार को यहां नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि तीन साल पहले लाल किले से पीएम मोदी ने जनता से कई वादे किए थे। उन वादों के बारे में जनता को बताएं कि उनमें कितने पूरे हुए हैं। सीमा और आतंकी हमलों में शहीद सैनिकों, गोरखपुर में बच्चों की मौत, युवाओं को नौकरी नहीं मिलने आदि के बारे में भी राय रखें। कितनों लोगों को नौकरी देने की बात कही और कितनों को मिली।
आर्थिक सर्वेक्षण भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट और बेकारी बढऩे के बारे में बता रहे हैं, उन पर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। आनन्द शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान की निंदा की है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए आजादी संघर्ष का अपमान किया है। भाजपा का आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा है। अमित शाह के बयान में सत्ता का अहंकार झलकता है।