जयपुर: राजस्थान में लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का निलंबन निरस्त करके उन्हें पुन: पार्टी में शामिल कर लिया है।कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को अक्तूबर 2013 में दुष्कर्म के आरोप के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था।प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बताया कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के आदेशानुसार पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का निलम्बन निरस्त करते हुए उन्हें पुन: कांग्रेस पार्टी में शामिल कर लिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में नागर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे।राजस्थान की दो लोकसभा सीटों अजमेर, अलवर और भीलवाडा जिले के मांडलगढ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को उपचुनाव होगा।