– कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को जोडऩे व नए मेंबर बनाने की कवायद
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ऑफ लाइन के साथ अब ऑनलाइन माध्यम से मेंबरशिप देगी। बीजेपी की तर्ज पर पार्टी भी डिजिटल मेंबरशिप शुरु करेगी। इस अभियान के लिए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा दिल्ली में राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस ट्रैनिंग सेल के प्रभारी सचिन राव से चर्चा की है। कांग्रेस में 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलेगा।
अभियान को गति देने के लिए ऑफ लाइन के साथ ऑनलाइन मेंबरशिप की जाएगी। ऑनलाइन मेंबरशिप के माध्यम से पार्टी युवा वर्ग को जोडऩा चाहती है। यूथ में डिजिटल मेंबरशिप में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। ऑफलाइन की वजह वे ऑनलाइन को ज्यादा तरहीज देते हैं। कांग्रेस में अगले साल अप्रेल से सितंबर के बीच संगठन चुनाव की प्रक्रिया होगी। इसमें जिलाध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होंगे।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, पार्टी की रीति-नीति में विश्वास करने वाले अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए डिजिटल मेंबरशिप की जाएगी। 26 दिसंबर से जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी शुरु होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता व प्रशिक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी विचारधारा, नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
– नए साल में मिल सकती है नियुक्तियों
नए साल में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां मिल सकती है। नियुक्तियों को लेकर दिल्ली में मंथन हो रहा है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी व संगठन महामंत्री से इस संबंध में चर्चा की। केबिनेट विस्तार के बाद पार्टी में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर नेताओं को इंतजार है।