Congress will write an alternative story based on transparency, equal opportunities and employment for youth under Rahul's leadership: Chidambaram

नयी दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि पार्टी नये अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पारदर्शिता, समान अवसर और युवाओं के लिए नौकरियों पर आधार एक वैकल्पिक अध्याय लिखेगी। चिंदबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि राहुल ने कल अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में एक वैकल्पिक राह का पूरा खांका खींचा जो कांग्रेस जनता के समक्ष रखने वाली है। उन्होंने लिखा है, ‘‘कांग्रेस पारदर्शिता, समान अवसर, युवाओं के लिए रोजगार पर आधारित और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालते हुए एक वैकल्पिक अध्याय लिखेगी।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारतीय इतिहास की उनकी पार्टी की समझ भाजपा से अलग है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया है, ‘‘भारत का हमारा विचार भाजपा से अलग है। श्रीमान गांधी ने युवाओं से भारत के हमारे विचार की रक्षा करने की अपील की है, और मुझे विश्वास है कि युवा इसपर प्रतिक्रिया जरूर करेंगे।’’ औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अपने पहले भाषण में राहुल ने भविष्य की अपनी रूपरेखा और धुर प्रतिद्वंद्वी भाजपा से निपटने पर रूख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समावेशी राजनीति करती है और वह सभी भारतीयों का सम्मान करती है, जिसमें सत्तारूढ़ दल भी शामिल है। नये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी भारत को 21वीं सदी में लेकर आयी और आरोप लगाया कि मोदी उसे मध्यकाल की ओर लेकर जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY