bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में 1 बूथ 27 यूथ प्रोग्राम के तहत आज सांगानेर, मानसरोवर, जौहरी बाजार और किशनपोल ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों में मीटिंगें आयोजित हुई। मीटिंगों में एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक चारों ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों में खाचरियावास के साथ बूथ जीतो अभियान के तहत जयपुर के वार्ड अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष, प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंत्रणा और योजना बनाने में लगे रहे।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों की मीटिंगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 15 जुलाई तक जयपुर के सभी 1857 बूथों पर 27 यूथ और अन्य कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां कर दी जायेगी।

बूथ कमेटियों के गठन के साथ ही जयपुर की सभी काॅलोनियों में सरकार के जन विरोधी कार्यो को लेकर कांग्रेस की बूथ कमेटियां लोगों के बीच में जायेगी और सरकार की जनविरोधी फैसलों से अवगत कराकर सरकार विरोधी अभियान में जनसमर्थन हासिल करेगी। खाचरियावास ने ब्लाॅक मीटिंगो में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड अध्यक्षों और ब्लाॅक अध्यक्षांे को 15 जुलाई तक कमेटियों के नाम देना आवश्यक है इसके बाद बूथ कमेटियों के नाम शामिल नहीं किये जायेगें।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाठी गोली के दम पर प्रदेश की जनता की आवाज को दबाना चाहती है। माॅ, बहन, बेटी प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। पहले 70 गुर्जरों को गोली से मारा उसके बाद भाजपा शासन में सोराबुद्दीन, दारिया, चतुर सिंह और आनन्दपाल के एनकान्टर किये गये । फांसी पर चढाने का अधिकार कोर्ट को है लेकिन अब प्रदेश की सरकार सड़को पर गोलियां चलाकर पुलिस के जरिये प्रदेश में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। खाचरियावास ने कहा कि ना तो गरीब को रोटी मिलती है ना रोजगार। सरकार की पहली जिम्मेदारी है रोजी, रोटी और रोजगार की व्यवस्था करना लेकिन सरकार जन समस्याओं के समाधान की बजाय तानाशाही तरीके से प्रदेश में शासन कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। ए.आई.सी.सी के सचिव विवेक बंसल ने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जी जनता के साथ धोखा कर रहे है । जीएसटी से पूरे देश में व्यापारियों में आक्रोश है आम नागरिक परेशान है । मंहगाई बढ गयी है लेकिन जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। अब वक्त आ गया है जब कांग्रेस को बूथ मजबूत करके भाजपा को आने वाले चुनावों में करारी शिकस्त देनी है।

LEAVE A REPLY