जयपुर.राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में पीसीसी में आज सुबह 10 बजे जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी के सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग में जयपुर की डीआरओ व पूर्व सांसद-अन्नू टंडन और एडीआरओ-विजयलक्ष्मी विष्नोई उपस्थित थीं। मीटिंग में एआईसीसी के सदस्य, पीसीसी के सदस्य, पीसीसी पदाधिकारी, डीसीसी पदाधिकारी, ब्लाॅक अध्यक्ष, सभी वार्ड अध्यक्ष सहित जयपुर के सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। संगठन चुनाव को लेकर आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के कुषासन के विरूद्ध जिन लोगों ने कांग्रेस के सभी आंदोलनों में जन-समस्याओं के समाधान के लिये, सरकार के जुल्म के खिलाफ, जनता के हितों के लिये सड़कों पर संघर्ष किया है और जिन कार्यकर्ताओं ने हर गली, मौहल्ले जाकर, कच्ची बस्तियों, काॅलोनीयों में मेहनत करके ज्यादा कांग्रेस सदस्य बनाये हैं और लोगों में कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करके, लोगों को कांग्रेस से जोड़ा है, ऐसे मेहनती, कर्मठ तथा ज्यादा सदस्य बनाने वाले और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव में कांग्रेस पार्टी सम्मानित करेगी। खाचरियावास ने कहा कि पिछले सवा वर्ष से जयपुर षहर कांग्रेस के लगातार चल रहे आंदोलन, धरना-प्रदर्षनों ने रिकार्ड बनाया है और सभी धरना-प्रदर्षन, आंदोलन कार्यकर्ताओं की मेहनत से बहुत सफल भी रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिये अपना खून-पसीना बहाया है, जिन्हें कांग्रेस संगठन चुनाव में विषेष सम्मान दिया जायेगा। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीएसटी के विरोध में आंदोलन के लिये तैयार रहना है। अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी जयपुर में भगवान की मूर्तियों पर भारी जीएसटी लगाये जाने के विरोध में आंदोलन करेग। जयपुर में लाखों मूर्तिकार पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है, प्रदेष में मार्बल मण्डियां बंद पडी है, खाने बंद पडी है, इससे लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं, कपडे और अन्य वस्तुओं पर टैक्स लगाने से व्यापार चैपट हो गये है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जीएसटी के विरोध में बडा आंदोलन करेगें।
जयपुर के संगठन चुनाव प्रभारी व पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि मुझे बड़ी खुषी हुई कि मात्र 12 घंटे पहले सूचना देने पर, आज सुबह इतनी बडी तादाद में षहर कांग्रेस की मीटिंग में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यह इस बात का परिचायक है कि जयपुर में कांग्रेस बहुत मजबूत हुई हैं। उन्होनें प्रतापसिंह खाचरियावास को बधाई देते हुये कहा कि मैंने सुना था कि जयपुर में कांग्रेस मजबूत है लेकिन आज मैंने आंखो से देख लिया कि मात्र 12 घंटे पहले मिली सूचना पर इतनी बडी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटना, यह स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस का षासन होगा। अन्नू टंडन ने कहा कि अब जल्द ही जयपुर के बूथ स्तर पर संगठन चुनाव की प्रक्रिया समाप्त करके, बीआरओ के जरिये ब्लाॅक से लिस्टे प्राप्त करके, सभी ब्लाॅकों में सर्व सम्मति से कांग्रेस संगठन के चुनावों की प्रक्रिया तय की जायेगी। उन्होंने जयपुर में अच्छी सदस्यता के लिये कांग्रेस संगठन को बधाई देते हुये कहा कि जयपुर में कार्यकर्ताओं से मिलकर मुझे बडी खुषी हुई है और मुझे विष्वास है कि कार्यकर्ताओं का जोष, उत्साह और अनुषासन निष्चित रूप से कांग्रेस को बहुत बडी ताकत देगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया अगस्त में पूरी कर ली जायेगी। इस अवसर पर जयपुर प्रभारी भंवरलाल मेघवाल, विजयलक्ष्मी विष्नोई, राजीव अरोड़ा, ब्रजकिषोर षर्मा, अर्चना षर्मा, डाॅ. प्रहलाद रघु, सुषील षर्मा, गिर्राज गर्ग, महेष षर्मा, गंगा देवी, विक्रमसिंह, मंजू षर्मा, मनोज मुदगल, विमल यादव, धर्मसिंह सिंघानिया, बालकिषन खींची, कृष्ण कुमार हरितवाल, रमा बजाज, षारदा साद, संगीता गर्ग सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन इंटरव्यू संघर्ष करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव में मिलेगा सम्मान-खाचरियावास