जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता कम्पयूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 20 अगस्त रविवार को जयन्ती के दिन जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सुबह 9 बजे सेन्ट्रल पार्क में वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दिन जयपुर के सभी 91 वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में अपने-अपने वार्डों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलायेगें।
खाचरियावास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी देष पर बलिदान हो गये। आतंकवादियों ने उनकी कम उम्र में हत्या कर दी, लेकिन राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान इस देष को कम्प्यूटर क्रांति से जोड़ दिया, आज सभी लोगों के हाथ में लेपटाॅप, मोबाईल और नेट की दुनिया राजीव गांधी के द्वारा दी गई है। जब राजीव गांधी षुरूआत में कम्प्यूटर क्रांति लाये थे, तब आज के सत्ता पक्ष भाजपा ने कम्प्यूटर क्रांति का विरोध किया था, लेकिन आज वो ही क्रांति भारत के विकास का आधार बन गई है। खाचरियावास ने कहा कि राजीव गांधी पर्यावरण बचाने के लिये हमेषा आगे रहे और प्रकृति के प्रति उनका प्रेम पूरी दुनिया में अग्रणी था। उनके समय में पूरे देष में बड़े स्तर पर करोड़ों वृक्ष लगाकर पूरी दुनिया को पर्यावरण बचाने का संदेष दिया गया था।