पहली सूची में दिग्गजों को टिकट नहीं मिलने से समर्थकों ने जताई नाराजगी, कई दिग्गजों ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का किया ऐलान
जयपुर। कांग्रेस की पहली सूची में 152 प्रत्याशी सामने आते ही बगावत के सुर भी उठने लगे हैं। पहली सूची में दो बार चुनाव हारे सभी नेताओं के टिकट कट गए हैं। इनमें में कई बड़े नेता भी शामिल है, जिनके टिकट कट गए हैं। पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष बीडी कल्ला, चन्द्रभान, सीएस बैद, संयम लोढा, विक्रम सिंह शेखावत जैसे नेताओं के टिकट उड़ गए हैं। इनके नाम सूची में नहीं होने पर समर्थकों ने रात से ही हंगामा और विरोध जताना शुरु कर दिया है।
बीकानेर में तो आगजनी कर दी गई। सिरोही में संयम लोढ़ा का टिकट कटने पर करीब दो हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को आज अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। जयपुर में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मेयर ज्योति खण्ड़ेलवाल ने भी पीसीसी महासचिव और पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा राहुल गांधी के पास भेज दिया है। इस्तीफे में टिकट वितरण सही नहीं होने के आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ नेता बनवारी लाल शर्मा का टिकट कटने पर धौलपुर कांग्रेस में भी बगावत हो गई। शर्मा के समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है।
बनवारी के पुत्र अशोक शर्मा ने हाल ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी और वे राजाखेड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं। विद्याधर नगर से दो बार हारे विक्रम सिंह शेखावत के सैकड़ों समर्थकों ने भी विरोध जताया है और विक्रम सिंह से निर्दलीय लडऩे की बात कही है। आमेर से गंगा सहाय शर्मा का टिकट कटने पर कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थकों के साथ बागड़ा ब्राह्मण समाज में भी नाराजगी है। समाज के पदाधिकारियों ने मीटिंग करके बागड़ा बहुल सीटों पर कांग्रेस की खिलाफत का फैसला किया है। बताया जाता है कि करीब तीन दर्जन सीटों पर बगावत के सुर उठे है। जल्द ही इसे शांत नहीं किया तो यह बगावत कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है। टोंक में सचिन पायलट का भी विरोध बताया जा रहा है।