जयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के राज्य सरकार को यू-टर्न वाली सरकार बताने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा- हमारे और कांग्रेस में बड़ा अंतर हैं। कांग्रेस नेता एक-दूसरे को नकारा-निकम्मा और ना जाने क्या-क्या बोल देते थे। लेकिन हमारे यहां एक-दूसरे की टांग खिंचाई नहीं करते हैं। हम आपस में समन्वय रखते हैं। हमारे एक मंत्री की छोटी सी चिट्ठी पर दूसरे मंत्री ने कितना सम्मान दिया। यह कोई कम बात है क्या? कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा था कि लोगों की जुबान पर है कि यह सर्कस है, जो यू-टर्न सरकार बन गई है । यू-टर्न सरकार इसलिए बन गई क्योंकि यह एक भी फैसला लागू नहीं करवा पा रहे हैं। 100 दिन में ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने पर यू-टर्न लिया। अंग्रेजी मीडियम को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने पर यू-टर्न लिया। मदन राठौड़ ने प्रिंसिपल-टीचर के तबादलों पर कुछ घंटे बाद ही रोक लगाने के मामले में कहा कि फुफकार मारना और डसना अलग बात हैं। फुफकार इसलिए मारते हैं कि संभल जाओ। जिस काम में हो, वहां सेवाएं अच्छी दो। हमने फुफकार मारकर समझा दिया। जिससे बाकी लोग अच्छे से काम करें। इसमें क्या दिक्कत है। हमारे एक मंत्री ने दूसरे की चिट्ठी को सम्मान दिया। मैं दूसरे मंत्री का बड़प्पन मानता हूं कि उसने बात का सम्मान किया। हमने कभी एक-दूसरे की टांग खिंचाई नहीं की। दरअसल मंगलवार को शिक्षा विभाग ने एक ही लिस्ट में 40 स्कूल प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए थे, जिसमें 39 फेरबदल अकेले दौसा जिले के थे। बैन के बावजूद ग्रेड थर्ड शिक्षकों के भी तबादले किए गए थे। दौसा में हुए तबादलों पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई थी और उन्होंने तबादले स्थगित करने की मांग की थी। किरोड़ी के लेटर के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल तबादला आदेश वापस ले लिए। इससे पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 78 नगरीय निकायों में की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर महज 6 घंटे बाद ही रोक लगा दी थी। मदन राठौड़ ने कहा कि हम उप चुनावों में जनता के बीच सरकार के कामों को लेकर जाएंगे। हमारी सरकार ने पिछले 10 माह में जनकल्याण से जुड़े काम किए हैं। यह उप चुनाव हम विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे। प्रत्याशी चयन को लेकर राठौड़ ने कहा कि जो जनता के बीच सेवक बनकर जाता है और जिसको जनता पसंद करती है, उसे हम टिकट देंगे।

LEAVE A REPLY