अहमदाबाद। कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह आतंकवाद पर ऐसी पार्टी को पाठ नहीं पढ़ायें जिसका इतिहास आतंकवाद से लड़ते हुए बलिदानों की घटनाओं से भरा हुआ है। भाजपा पर आतंकवाद के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया। मोदी ने आज गुजरात में एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस ने पाकिस्तान में एक आतंकवादी की रिहाई पर ताली बजाई थी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी डोकलाम गतिरोध के दौरान चीन के राजदूत से गले मिले थे। इस पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा, कम से कम उस पार्टी को तो पाठ नहीं पढ़ाएं जिसका इतिहास आतंकवादियों से लड़ते हुए कुबार्नी देने का रहा है।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर कई आरोप लगाये और सवाल उठाये। सुरजेवाला ने कहा, भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल रही आईएसआई को क्या मोदी सरकार पठानकोट और उरी की आतंकी घटनाओं के बाद वहां नहीं लाई थी। उन्होंने कहा, क्या मोदी सरकार में आतंकी घटनाएं नहीं बढ़ गयीं? क्या जम्मू कश्मीर में पीडीपी- भाजपा सरकार ने अलगाववादियों और आतंकवादियों की हमदर्द आसिया अंद्राबी को पोस्टर गर्ल नहीं बनाया? क्या भाजपा का एक पदाधिकारी आईएसआई एजेंट नहीं पाया गया। कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य से जुड़े मामलों पर मोदी पर हमला बोला।