जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों, टूटी सड़के ठीक करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने और विकास कार्य षुरू करने की मांग को लेकर जयपुर षहर कांग्रेस कमेटी के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता 4 जून, रविवार को प्रातः 10 बजे किसान मार्ग ट्रांसफार्मर, बरकत नगर से एकत्रित होंगे और यहाँ से पैदल मार्च करेगें। पैदल मार्च के बाद टोंक फाटक पर आमसभा होगी, जिसमें सरकार की तीन वर्ष की जनविरोधी नीतियों की पोल खोली जायेगी। खाचरियावास ने कहा कि बरसात षुरू हो गई है। कांग्रेस के आंदोलन के दबाव में भाजपा सरकार ने सड़के बनाने का काम षुरू किया है लेकिन इससे विकास होने वाला नहीं है क्योंकि साढ़े तीन वर्षों में भाजपा सरकार खडडे तक नहीं भर पाई, अब चुनाव के कारण कांग्रेस के आंदोलन को देखते हुये सरकार जो प्रयास कर रही है वो नाकाफी है। जन-कल्याण षिविरों में भी कोई काम नहीं हो रहा है, अब तक पूरे प्रदेष में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जन-कल्याण षिविरों में 100 पटटे भी वितरित नहीं कर पाई है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की मंषा जनता को लाभ पहुँचाने की नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि मालवीय नगर में पैदल मार्च होगा, उसके बाद लगातार जयपुर षहर में हर रविवार को कांग्रेस का आंदोलनकारी अभियान जारी रहेगा।