beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

नई दिल्ली। बिहार से उठी राजनीतिक उथल पुथल की लहर अब गुजरात तक जा पहुंची है। गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन तीन विधायकों में पीआई पटेल, बलवंतसिंह छत्रसिंह राजपूत और तेजस्वीबेन पटेल का नाम शामिल है।

खबर आ रही है कि इनमें से एक पीआई पटेल ने तो इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा का ध्वज थाम लिया है। ऐसे में अब गुजरात में कांग्रेस की मुसीबतों में इजाफा ही होता नजर आ रहा है। गुजरात में अब राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होने हैं। जबकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले अहमद पटेल भी शामिल है। अहमद पटेल को 46 मतों की जरुरत है। हालांकि वर्तमान समय में गुजरात में कांग्रेस के पास 56 विधायक हैं। इनमें से तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया तो अब संख्या घटकर 53 तक आ पहुंची है। वैसे शंकर सिंह वाघेला पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं तो उनके पुत्र की स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि शंकर सिंह वाघेला से 10 कांग्रेसी विधायक संपर्क में हैं और उनके साथ बैठक कर चुके हैं।

-अहमद पटेल की बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला के समधी हैं। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा उन्हें अपनी ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बन सकते हैं। वहीं कांग्रेस वाघेला के बुने जाल में फंसती नजर आ रही है। ऐसे में यह स्थिति कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी ही साबित हो सकती है तो अहमद पटेल का राज्यसभा में जाना मुमकीन साबित होना मुश्किल हो सकता है।

LEAVE A REPLY