जयपुर। जगतपुरा क्षेत्र की 200 काॅलोनियों के सैकडों लोगों का गुस्सा फूट पडा । सरकारी पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर लोगों ने राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेष संयोजक पंकज शर्मा काकू के नेतृत्व में जगतपुरा के 7 नम्बर चैराहे पर विषाल प्रदर्षन किया।कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने पानी की मांग पूरी नहीं करने से गुस्साए लोगों ने काफी देर तक क्षेत्रिय विधायक व संसदीय सचिव कैलाष वर्मा, भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
इस दौरान लोगों ने खाली बाल्टी चैराहे पर उल्टी रखकर प्रदर्षन किया।करीब दो घंटे तक प्रदर्षन के दौरान पंकज शर्मा और बगरू कांग्रेस प्रत्याषी डा.प्रहलाद रघु ने चेताया कि अगर सरकार ने जल्द ही काॅलोनियों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा व साथ ही क्ष्ेत्रिय विधायक कैलाष वर्मा व दूसरे जनप्रतिनिधियों को जगतपुरा क्षेत्र में घुसने नही दिया जाएगा।काकू ने कहा कि बीसलपुर पाइप लाईन नही डालने से लोगों को पीनेे का पानी भी नही मिल रहा है 400-500 रूप्ये देकर प्राइवेट टैंकरों से पानी मंगवाना पड रहा है।सरकार सरकारी टैंकरों से भी काॅलोनियों में पानी की सप्लाई नही कर रही है।
काकू ने बताया कि जगतपुरा में जलदाय विभाग ने 200 काॅलोनियों में खानापूर्ती के लिए 50-60 दो हजार लीटर की पानी की टंकियां तो रख रखी हैं लेकिन उनमें भी पानी की सप्लाई नही हो रही है।काकू ने पेयजल से प्रभाविज काॅलोनियों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करवाने,सरकारी बोरिंगों से पेयजल पहुंचाने और कुसुम विहार,पवन विहार,तिरूपती नगर,षिक्षा विहार,महादेव नगर,आर एस काॅलोनी,विज्ञान नगर,रोहिणी नगर,विष्वविधालय नगर,केदार नगर,स्वरूप विहार,सीबीआई काॅलोनी,लाजपत नगर,ब्रजपुरी,टीलावाला गांव,महल गांव व आस पास के पुरे जगतपुरा क्षेत्र को बीसलपुर योजना से तुरन्त जोडा जाए।इस प्रदर्षन के दौरान पंकज षर्मा काकू के साथ बगरू प्रत्याषी डा.प्रहलाद रघु,ब्लाॅक अध्यक्ष हनुमान मीणा,कांग्रेस नेता नेत्रपाल षर्मा,अषोक चैधरी,कैलाष खारडा,भूपेन्द्र सिंह,रोषन षर्मा,हितेष अडवाणी,अनंत षर्मा,जाकिर बुलंद, मो.षरीफ ,विजय हांडा,छोटूराम मीणा,अनिल षर्मा,छोटु रंधावा , व अन्य सैकडों स्थानीय निवासी मौजूद रहे।