जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने आज पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को रोके जाने की धटना की घोर निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा इस घटना से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है, जनता इसका जवाब देगी। यह बात आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में अपने दौरे के दौरान कही।
कर्नल राज्यवर्धन ने आज शाहपुरा में बी.आर महाविद्यालय में मल्टी जिम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेजरोली में मिनि स्टेडियम का उद्घाटन किया और क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। कार्यकर्ता संवाद के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा राजस्थान में अपराध चरम पर पहुंच चुका है अपराधों में बेतहाशा वृद्धि के कारण राजस्थान प्रदेश की ख़बरे पूरे देश में सुर्खियों में रहती है। प्रदेश में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज होना आम बात हो चुकी है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता कहां जाएगी अलवर में प्रतापगढ़ थाने के 4 पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर ढाबा मालिक से मार-पीट करने और पर शांतिभंग करने का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की घटना अखबारों में प्रमुखता से छपी हुई है। बीकानेर में दिनदहाडे फायरिंग, जयपुर व बूंदी में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप-गैंगरे, दौसा में महिला से साथ गैंगरेप पिछले तीन सालों में 6.50 लाख से अधिक मुकदमें दर्ज होना यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है इसलिए राजस्थान में बदलाव निश्चित है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जन हित के कार्य कर रही है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसमें भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। गांवों की सरकार को मजबूती देने के लिए मोदी जी ने 2014 में विकास कार्यों के लिए पैसा जिले में ना भेजकर सीधे ग्राम पंचायत के खाते में भेजना शुरू किया जिससे गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए लेकिन 2019 से प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चौदहवें फाईनेंस कमीशन का पैसा पंचायतों तक नहीं पहुंचाया गया जिससे गांव के विकास कार्य ठप हो गए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना प्रारम्भ की है जिसके तहत केन्द्र से पैसा मिलने के बाद भी राज्य सरकार इसपर धीमी गति से काम कर रही है। कांग्रेस के शासन में जो पैसा चोरी होता था मोदी जी ने उसपर लगाम लगाई और उस पैसे से देश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहें है।
कर्नल राज्यवर्धन ने खाटूश्याम जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।