Congress's ruckus in Rajya Sabha on Hegde's statement

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े के कथित विवादित बयान को लेकर आज राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिसके चलते भोजनावकाश के पहले उच्च सदन की बैठक दो बार स्थगित की गयी। वहीं भाजपा के एक सदस्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विशेषाधिकार हनन नोटिस का मुद्दा उठाया। सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह भाजपा सदस्य भूपेंद्र यादव के विशेषाधिकार हनन नोटिस पर गौर करेंगे। भाजपा सदस्य ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि सदन के नेता के नाम को जिस तरह से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से ट्वीटर पर डाला गया, वह विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ था। इसे दूर करने के लिए सरकार और सत्ता पक्ष में सहमति बनी थी तथा इस संबंध में कल सदन के नेता अरूण जेटली ने सदन में बयान दिया था। सभापति नायडू ने कहा कि सदन के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष के बीच एक समझौता हुआ था और अन्य लोगों ने भी उसका समर्थन किया था। नायडू ने कहा कि उसके बारे में सदन के बाहर कोई टिप्पणी करे, यह सदन और व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।

इससे पूर्व शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने हेगड़े के बयान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य इस मामले में सरकार द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा ‘‘… हम सरकार से जानना चाहते हैं कि क्या हेगड़े मंत्रिपरिषद में बने रहेंगे।’’ संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि हेगड़े ने लोकसभा में स्पष्टीकरण दे दिया है तथा इस मुद्दे को यहीं खत्म कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘हेगड़े ने यह भी कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।’’ कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की। हंगामे के दौरान ही नायडू ने कहा कि बी के हरिप्रसाद ने कहा है कि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे। ऐसे में उन्हें उनके बारे में कोई कार्रवाई के बारे में सोचना पड़ेगा। हंगामे के कारण सभापति ने 11 बज कर करीब 45 मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक और फिर 12 बजकर पांच मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर दो बजे बैठक शुरू होने पर उपसभापति पी जे कुरियन ने हरि प्रसाद का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने भोजनावकाश के पहले आसन की अवज्ञा की और ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि वह इस बारे में खेद जताएं।

LEAVE A REPLY