जयपुर। राजस्थान के रामगढ़ सीट पर हुए चुनाव की मतगणना चल रही है। तेरहवें राउण्ड तक कांग्रेस की साफिया जुबेर खान आगे चल रही थी। वह करीब सोलह हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी से आगे थी। कांग्रेस प्रत्याशी को 63547 वोट मिले तो भाजपा प्रत्याशी को करीब 47 हजार वोट मिल चुके थे। बीएसपी के जगत सिंह तीसरे नंबर पर है। विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी की मौत के चलते रामगढ़ सीट के चुनाव स्थगित कर दिए थे। 28 जनवरी को रामगढ़ में मतदान हुआ। अगर चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे तो विधानसभा में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छू लेगी। अभी 199 सीटों में से कांग्रेस के 99 विधायक है। साफिया जुबेर खान के जीतने पर यह आंकड़ा सौ हो जाएगा। हालांकि कांग्रेस को करीब दो दर्जन निर्दलीय विधायकों, बसपा का समर्थन मिला हुआ है।