जयपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का मामला हो या सोनिया गांधी से, लेकिन कांग्रेस ने अब तय किया है कि वह जनता से जुड़े अग्निपथ योजना के मुद्दे पर भाजपा और मोदी सरकार को घेरेगी. यही कारण है अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस प्रदेश में 27 जून को सभी 200 विधानसभा सीटों पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन की खास बात यह रहेगी कि सभी 200 विधानसभाओं में प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं पर तीसरी आंख के जरिए नजर रखी जाएगी. कांग्रेस ने तीसरी आंख के रूप में ऑब्जर्वर नियुक्त करने का फैसला लिया है. ये ऑब्जर्वर कांग्रेस पार्टी को इस बात की सूचना देंगे कि किस नेता ने अपने जिले में प्रदर्शन में मेहनत की और किसने नहीं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है. देश में पहली बार हो रहा है कि भारतीय सेना में संविदा पर भर्ती हो रही है. डोटासरा ने कहा कि योजना युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने के लिए है.यही वजह है कि देश भर में युवा आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे में विफल रही. हालात यह है कि हर साल जितनी नौकरियां केंद्र सरकार को देनी थी, उनमें से 1 साल में जितनी नौकरियां होती, उतनी भी केंद्र सरकार नहीं दे सकी है. डोटासरा ने कहा कि 4 साल की नौकरी में युवा सेना के साथ निष्ठा और समर्पण का भाव नहीं रख पाएगा, जिससे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है.

LEAVE A REPLY