Constable hurts with a sticks on a speeding bike rider, seriously injured

तमिलनाडु। एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक बाइक सवार को रोकने के लिये उसपर लाठी से प्रहार किया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो वाइरल हो गया है। कांस्टेबल को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। बाइक चालक राकेश के ललाट पर गंभीर चोट आई है। उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि कल्लुपुरम इलाके में हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ नियमित अभियान के दौरान राकेश को जब रुकने को कहा गया तो उसने अपने दुपहिया वाहन को तेजी से निकालने का प्रयास किया। राकेश की बाइक पर पीछे उसका मित्र बैठा हुआ था।

लाठी के प्रहार से राकेश घायल हो गया। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल के साथ हाथापाई की। कांस्टेबल को उसके साथियों और कुछ अन्य लोगों ने बचा लिया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका फुटेज स्थानीय टीवी चैनलों पर वाइरल हो गया।

LEAVE A REPLY