जयपुर। प्रदेश में अगले दो दिनों में पुलिस की परीक्षा होने जा रही है। कांस्टेबल के 13 हजार 142 पदों पर शनिवार से होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें,जैमर लगाने से परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने तक सभी इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 664 परीक्षा केन्द्रों पर चार पारियों में 15 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को आयोजित होगी। इसके लिए जयपुर में 209 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 199 केंद्र शहर में हैं और दस परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र पर आरएसी के जवानों के साथ ही सात से 21 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन किया गया है। हर चार केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वायड रहेगी और चार स्क्वायड पर एक डिप्टी को तैनात किया गया है।
पुलिस विभाग ने परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, दो पारदर्शी बॉलपेन एवं सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी लाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को मोबाइल और किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम साथ में लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें निर्धारित ड्रेस में ही आना होगा। परीक्षार्थी सामान्य फुटवियर पहनकर आएंगे। फुटवियर क्लासरूम के बाहर ही खुलवाएं जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने की सलाह दी है। परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। पुलिस विभाग ने नकल की आशंका देखते हुए जिन जिलों में हाल ही में नकल गिरोह पकड़े गए हैं, उनमें विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीकर,अलवर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां और जालौर में आरएसी के जवानों को परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गया है।