जयपुर। राजस्थान में रिश्वत लेने के एक मामले में एक हैड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा गया है। सिपाही प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाने में तैनात है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने एक शिकायत के आधार पर उसे पैसे लेते हुए पकड़ा है। एसीबी के आईजी वी.के. सिंह के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाने में एक जने के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत मांगी। तीस हजार रुपए की रिश्वत लेना तय हुआ। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी ब्यूरो को दी। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप की योजना बनाई एसीबी ने। आज सुबह थाना परिसर में तीस हजार रुपए हैड कांस्टेबल सुंदर लाल मीणा ने लिए और जेब में रख लिए। जैसे ही परिवादी ने रिश्वत लेने का इशारा किया तो एसीबी टीम ने सिपाही सुंदर लाल को दबोचा लिया। उसकी जेब से राशि बरामद की।