-अमित मालवीय पर सचिन और समर्थकों का पलटवार
जयपुर. मिजोरम की राजधानी आइजॉल पर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते 5 मार्च 1966 को की गई एयरफोर्स की बमबारी के मुद्दे पर उठा विवाद अब राजस्थान तक पहुंच गया है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने आइजॉल पर 5 मार्च 1966 को की गई बमबारी में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और कांग्रेस नेता सुरेश कल्माड़ी के शामिल होने का दावा किया। सचिन पायलट ने अमित मालवीय को जवाब देते हुए राजेश पायलट के वायुसेना में अफसर बनने की तारीख वाला लेटर ट्वीट करते हुए पलटवार किया। राजस्थान में पायलट समर्थकों ने अब ट्वीटर पर मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विवाद की शुरुआत अमित मालवीय के ट्वीट से हुई जिसका पायलट ने दो दिन बाद जवाब दिया। अमित मालवीय ने आइजॉल बमबारी का जिक्र करते हुए लिखा राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइजॉल पर बम गिराये। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने। साफ है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया। अमित मालवीय के इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया। सचिन ने लिखा एयरफोर्स पायलट के तौर पर मेरे स्वर्गीय पिता ने 1971 के भारत पाक युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान में बमबारी की थी, 1966 में मिजोरम में नहीं। स्व. राजेश पायलटजी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिज़ोरम में बमबारी की थी- काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूर्ण तरह भ्रामक है। हां, 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी।
– पायलट वायुसेना के वीर पायलट थे:अशोक गहलोत
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के मिजोरम की राजधानी आइजॉल पर 1966 में हुई बमबारी में राजेश पायलट के शामिल होने का दावा करने के बाद राजस्थान में विवाद तेज हो गया है। सचिन पायलट के पलटवार के बाद अब सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर अमित मालवीय और बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने लिखा कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे। उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है। इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए। सीएम के राजेश पायलट को लेकर किए गए ट्वीट की सियासी हलकों में भी चर्चा हो रही है। यह मामला अब इंदिरा गांधी सरकार और कांग्रेस नेताओं से जुड़ गया है। गहलोत के इस बयान के बाद अब कांग्रेस के कई नेता अमित मालवीय पर निशाना साध रहे हैं।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- समाज
- सीएमओ राजस्थान