बर्मिघम। एलिस्टर कुक (243) और जोए रूट (136) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट खोकर 514 रनों पर घोषित कर दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी की शुरूआत करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। हालांकि, वह मेजबान टीम ओर से बनाए गए रनों के तहत अब भी 470 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए दूसरे दिन दिन का खेल समाप्त होने तक आउट होने वाले बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट रहे। उन्हें जेम्स एंडरसन ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और विकेट के पीछे खड़े जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच आउट किया। मेजबान टीम के लिए केरन पोवेल 18 और केल होप 25 रनों पर नाबाद हैं। अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 348 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कुक और डेविड मलान (65) ने चौथे विकेट के लिए 162 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचाया। रोस्टन चेस ने जमेर्नी ब्लैकवुड के हाथों मलान को कैच आउट कर इस साझेदारी पर रोक लगाई। इसके बाद रूट का साथ देने आए बेन स्टोक्स (10) को चेस ने ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और 466 के कुलयोग पर ब्लैकवुड के हाथों ही कैच आउट कर पवेलियन भेजा। 505 के कुल स्कोर पर बेयरस्टॉ (18) और इसके बाद मोइन अली भी पवेलियन लौट गए। कुक का विकेट 514 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्हें चेस ने ही पगबाधा आउट कर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिराया। अपनी पारी में खेली गई 407 गेंदों में कुक ने 33 चौके लगाए। कुक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 200 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज मारवान अट्टापट्टू पहले स्थान पर हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के ग्रिम स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं। कुक का विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने पारी 514 रनों पर घोषित कर दी। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए चेस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं रोच को दो और पेट कमिंस तथा जेसन होल्डर को एक-एक सफलता हासिल हुई। इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट एक के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद पोवेल और होप ने दूसरे विकेट के लिए दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 44 रन जोड़े।