– प्रदेश में 14112, जयपुर में 3666 संक्रमित मिले
जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर को लोग सामान्य समझ लापरवाहिया बरत रहे है। उसका परिणाम है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े के साथ इस संक्रमण से मरने वालो की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में आज 19 मौते हुई जो तीसरी लहर में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। कोरोना के घटते बढ़ते ग्राफ के बीच प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा 93442 पर जा पहुंचा है। आज भी प्रदेश में 14112 कोरोना पॉजिटिव के केस मिले, जबकि जयपुर में 3666 केस मिले। इसी प्रकार 1177 जोधपुर, 820 अलवर,कोटा 520, अजमेर 481, भरतपुर 741, भीलवाड़ा 425, चितौड़गढ़ 669, उदयपुर में 453, पाली 486, सीकर 484 कोरोना संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY