जयपुर। राजस्थान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 31 मार्च तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 तक पहुंच गई है। जयपुर में तेरह नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। एक ही दिन में यह सर्वाधिक संख्या है। रामगंज समेत परकोटे में कफ्र्यू के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं। अभी भी लोग समूह में बतिया रहे हैं तो घूम रहे हैं।
पुलिस सख्ती बरत रही है, लेकिन फिर भी लोग सरकार के निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैंं। उधर देश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हजार से पार कर गई है। मरकज निजामुद्दीन से निकले जमात के बहुत से लोग कोरोना संक्रमित है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी राज्यों को तबलीगी जमात में लाने वाले लोगों की पहचान करके जांच करने और आईसोलोन में रखने को कहा है।