जयपुर। कोरोना संकटकाल में सरकार, प्रशासन तो जरुरतमंदों को खाने-पीने का इंतजाम कर रही हैं, वहीं ऐसे भी समाजसेवी है, जो जरुरतमंदों की सहायता के साथ बेजुबानों की भी सेवा में लगे हुए हैं। बेजुबानों के लिए दाना, खाना और पानी का इंतजाम कर रहे हैं।
ऐसे ही करमवीर है योग शिक्षक डॉ. अजय शर्मा, धरोहर बचाओ समिति के सचिव एडवोकेट भगवत गौड़ एवं उनकी टीम के सदस्य। वे सुबह से ही मुरलीपुरा, विदयाधर नगर और सीकर रोड पर पक्षियों के आश्रय स्थलों पर दाना डालते हैं और मिट्टी की परातों में पानी भरते हैं। गायों, कुत्तों को रोटी, बिस्किट, सूखा चारा डाल रहे हैं। योग शिक्षक अजय शर्मा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों, बुजुर्ग और महिला-पुरुषों को अच्छे स्वास्थ्य और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग क्रिया बताते हैं।