– प्रदेश में 2656 रोगी सामने आए, तेजी से फैल रहा है कोरोना
कोरोना के बढ़ते केसों के चलते इन्वेस्टमेंट समिट स्थगित
जयपुर। राजस्थान में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। जयपुर में तो मानो कोरोना की सुनामी सी आ गई। अकेले जयपुर में 1439 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 2656 पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों की माने तो हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हल्के लक्षण के कारण लोग जांच नहीं करवा रहे। जयपुर के बाद जोधपुर हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। आज 360 केस कोरोना संक्रमितों के आए। अलवर में 144 मामले आए। अजमेर, कोटा आदि में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। राजस्थान के 33 जिलों में से अब केवल जालौर और पाली ही अछूते बचे है जहां आज एक भी केस कोरोना का नहीं मिला।
– इन्वेस्टमेंट समिट स्थगित
कोरोना के बढ़ते केस के चलते इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान स्थगित हो गई है। जयपुर में 24 और 25 जनवरी को सीतापुरा के जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में यह समिट होनी प्रस्तावित थी। इस समिट में देश और विदेशों से बहुत से बिजनेसमैन हजारों करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने के लिए आने वाले थे। कोविड के हालात सुधरने पर ही नई तारीख घोषित की जाएगी।