अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संबंध में की समीक्षा, चीन से लौटे यात्रियों की निर्धारित 28 दिनों तक निरन्तर स्क्रीनिंग होगी
जयपुर, 28 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
सिंह ने चीन से यात्रा कर लौटे प्रदेश के 18 यात्रियों एवं एसएमएस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती संभावित मरीज की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अतिरिक्त निदेशक, ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा एवं स्टेट नोडल ऑफिसर, आईडीएसपी डॉ प्रवीण असवाल को एयरपोर्ट पर जाकर वहां स्क्रीनिंग व प्रचार-प्रसार आदि कार्यो का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि एसमएस हॉस्पिटल में भर्ती एक संभावित रोगी एवं शेष अपने घरों में रह रहे 18 यात्रियों के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है एवं वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं। एसएमएस में भर्ती रोगी का सैम्पल लेकर जांच हेतु पूणे स्थित नेशनल इन्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा जा चुका है।
श्री सिंह ने निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित सभी गतिविधियां पूर्ण संवेदशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने चीन से लौटे सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की निर्धारित 28 दिनों तक निरन्तर स्क्रीनिंग कर परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट पर इन्टरनेशनल फ्लाईट के यात्रियों की कोरोना वायरस हेतु स्क्रीनिंग कार्य में थर्मल स्केनर का उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया। एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से संबंधित आवश्यक जानकारियां यात्रियों को देने के लिए प्रचार सामग्री प्रदर्शित की गयी है।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक, ग्रामीण स्वास्थ्य, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, स्टेट नोडल ऑफिसर, आईडीएसपी, डॉ.प्रवीण असवाल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन डॉ.बनर्जी, डॉ.रामबाबू शर्मा, डॉ.अजीत सिंह व माईक्राबॉयोलोजी विभाग से डॉ.भारती मल्होत्रा उपस्थित थेे।

LEAVE A REPLY