Corruption

जयपुर । एनआरएचएम में 2 करोड़ रुपए की घूस के मामले में 30 मई, 2016 को गिरफ्तार एवं वर्तमान में जमानत पर आजाद तत्कालीन अतिरिक्त निदेशक आरएएस अनिल अग्रवाल के खिलाफ राज्य सरकार से मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण गुरुवार को एसीबी कोर्ट-एक में सुनवाई 3 मार्च तक टल गई।

स्पेशन जज बलजीत सिंह की अदालत में एसीबी ने इस मुकदमें में 31 मई, 2016 को गिरफ्तार किए गए आरोपी तत्कालीन निदेशक आईएएस नीरज के. पवन, 18 मई, 2016 को गिरफ्तार की गई मुख्य लेखाधिकारी दीपा गुप्ता एवं कनिष्ठ लिपिक व स्टोर इन्चार्ज जोजी वर्गीस के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पेश कर चुकी है। आरोपी दलाल अजीत सोनी सहित सभी आरोपी जमानत पर आजाद हैं। अदालत में एसीबी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बी.एस. चौहान ने पैरवी की।

LEAVE A REPLY