जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल की श्रद्दांजलि सभा से ठीक एक रात पहले कुचमान में कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पहुंचकर 6 बसों को आग के हवाले कर दिया । आग लगाने के बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। बसों में आग लगने के बाद 6 में से दो बसों की आग पर काबू पा लिया गया तथा उन्हें जलने से बचा लिया गया। गौरतलब है कि 12 जुलाई को आनंदपाल एनकाउंटर मामले में आनंदपाल के परिजनों द्वारा की जा रही सीबीआई की मांग के मद्देनजर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। पुलिस ने भी इस सभा के लिए सारी व्यवस्था चाक-चौबन्द कर रखी थी। जिसके बावजूद यह घटना गई। यह घटना घटने के बाद ना तो उन उपद्रवियों का पता लगा है और ना ही कोई कारण सामने आया है जिससे पता लग सके की उपद्रवियों ने बसों में आग क्यों लगाई। गनिमत यह रही कि इस स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो माहौल बिगड़ सकता था तथा सरकार और पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकती थी। पुलिस को चाहिए था कि अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव मोड पर रखती तता अपनी व्यवस्था चौक-चौबन्द रखती।