Arun Jaitley
arun-jaitley

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2017-18 को लेकर एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में एक बार फिर केन्द्र सरकार सर्विस टैक्स के मामले में झटका दे सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सर्विस टैक्स की वर्तमान में जो दर 15 प्रशितत है। सरकार इसको बढ़ाकर 16 से 18 प्रतिशत करने जा रही है। जीएसटी का रास्ता साफ करने के लिए वित्त मंत्री बजट 2017 में सर्विस टैक्स बढ़ाकर 16-18 फीसदी कर सकते हैं। बजट में अगर सर्विस टैक्स बढ़ाने की घोषणा होती है तो यह तीसरी मर्तबा होगा। जब वित्त मंत्री अरुण जेटली सर्विस टैक्स बढ़ाएंगे. सूत्रों के अनुसार यह निर्णय सर्विस टैक्स रेट को प्रपोज्ड जीएसटी स्लैब के आस-पास रखने के तहत उठाया जा सकता है। सर्विस टैक्स बढऩे से घूमना, रेस्त्रां में खाना, टेलिफोन बिल समेत अन्य सविसेज महंगी हो जाएंगी। वहीं सर्विस टैक्स के बढऩे से मोबाइल बिल, हवाई टिकट, होटल, रेस्त्रां और कई तरह की सेवाओं पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2017 से जीएसटी को लागू करने का सरकार का लक्ष्य है। जीएसटी के लागू होने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले सभी तरह के टैक्स इसके दासरे में आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY