Kashmiri Muslim protesters run for cover as a tear gas shell fired by Indian policemen explodes near them in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Monday, July 11, 2016. Indian authorities were struggling Monday to contain protests by Kashmiris angry after several people were killed in weekend demonstrations, as youths defied a curfew to rally in the streets against the killing of a top anti-India rebel leader. (AP Photo/Dar Yasin)

जयपुर। जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों पर कश्मीरी युवकों व छात्रों की पत्थरबाजी की प्रतिक्रिया देश में होने लगी है। सैनिकों के साथ बदसूलकी व लात मारने, मारपीट करने जैसे वीडियो सामने के बाद देशवासियों में सेना और सैनिकों के प्रति सम्मान है, साथ ही उग्रवाद से प्रभावित कश्मीर की सुरक्षा में लगे सैनिकों पर ही हमलों की घटनाओं से देश में कश्मीरी लोगों के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है। दो दिन से कश्मीर में कॉलेज-स्कूल के छात्रों द्वारा सैनिकों व सुरक्षाबलों पर भारी पत्थरबाजी की जा रही है। देश के कुछ हिस्सों में आज शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों के खिलाफ हमले व मारपीट की घटनाएं सामने आई है। पोस्टर लगे हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को कमरा नहीं देने और उन्हें शहर छोडऩे की धमकियां दी है। कश्मीर में पत्थरबारी व विरोध प्रदर्शन से नाराज होकर अब कश्मीर के बाहर कश्मीरी छात्रों पर उग्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है। हाालांकि हमले की घटनाएं सामने आने पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कश्मीरी लोगों व छात्रों को सुरक्षा दे। दोषियों पर कड़ी कार्र्रवाई करें। मेरठ में एक संगठन द्वारा पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को यूपी छोडऩे की चेतावनी दी गई है। ऐसा नहीं होने पर गंभीर परिणाम के लिए चेताया है। पोस्टर्स में हल्ला बोल कार्यक्रम करके आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के मेवाड़ विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों से मारपीट की सूचना है। पहले भी कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट और आपसी झगड़े की घटनाएं सामने आ चुकी है। चित्तौड़ग़ढ़ में बाजार में सामान खरीदने गए कुछ कश्मीरी छात्रों को स्थानीय लोगों ने घेर कर पत्थरबाजी को लेकर बहस की। उनके साथ मारपीट की बात भी सामने आई है।

LEAVE A REPLY